धमतरी

निगरानी बदमाशों को तलब कर की गुजर बसर जांच
21-Jun-2021 7:37 PM
 निगरानी बदमाशों को तलब  कर की गुजर बसर जांच

सदाचरण के लिए दी सख्त हिदायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जून।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासरत निगरानी बदमाशों को तलब किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली  द्वारा उपस्थित निगरानी बदमाशों के जीविकोपार्जन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें सदाचरण के लिए सख्त हिदायत दी गई। 
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू ने लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण करने, अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिया गया है। 

उक्त आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासरत निगरानी बदमाशों को तलब किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा उपस्थित निगरानी बदमाशों के जीविकोपार्जन के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें सदाचरण के लिए सख्त हिदायत दी गई। साथ ही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने चेतावनी भी दिया गया।  धमतरी पुलिस द्वारा सस्पेक्ट बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों, गुंडा बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग एवं उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। कुछ बदमाशों का सकुनत से बाहर होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिन्हें पृथक से तलब कर सदाचरण संबंधी निर्देश दिया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट