धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जून। शहर के गोकुलपुर वार्ड में भाटागांव रोड बस्ती में मोटर पंप के बोर फेल होने से पानी की बहुत समस्या हो गई थी। पार्षद सविता कंवर ने इस समस्या से नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और महापौर विजय देवांगन को अवगत कराया वार्ड में पानी की समस्या को महापौर ने गंभीरता से लिया और जल विभाग को निर्देशित कर उक्त स्थल पर जल्द बोर खनन करवाने कहां जिस पर उक्त स्थल पर बोर खनन का शिलान्यास नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया एवं गोकुलपुर पार्षद सविता कंवर, ममता शर्मा और नीलू पवार पार्षदगणों के हाथो सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में निगम इंजीनियर वीपी साहू, जल विभाग के सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर, वार्ड के टोमन कंवर, कार्तिक राम साहू, खुबलाल साहू,तुलसी राम धु्रव, फागुराम साहू, बिसहत धु्रव, कांति बाई धु्रव, उषा बाई धु्रव, तरुण साहू आदि वार्डवासी उपस्थित थे।
गोकुलपुर वार्ड के भाटागांव रोड बस्ती की पानी समस्या को दूर करने महापौर के निर्देश पर आज उक्त स्थल पर बोर खनन कराया गया।बोर खनन से वार्ड की बस्ती की पानी समस्या का समाधान होगा। इसके लिए वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन का, आयुक्त मनीष मिश्रा एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, गोकुलपुर वार्ड की पार्षद सविता कंवर और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।