धमतरी

सिलगेर गोलीबारी: सर्व आदिवासी समाज ने न्यायिक जांच के लिए सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन
06-Jun-2021 7:37 PM
 सिलगेर गोलीबारी: सर्व आदिवासी समाज ने न्यायिक जांच के लिए सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जून।
तहसील सर्व आदिवासी समाज  ने सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव को निवास स्थान पहुँचकर सिलगेर मामले में उच्च स्तरीय जाँच के साथ  दोषियों पर एफ आई आर दर्ज करकार्रवाई करने की मांग की।  साथ  ही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ एवं  घायलों को पचास लाख रूपये मुआवजा दिलाने की माँग को लेकर कोविड- 19 की गाईडलाईन को संज्ञान में लेते हुए सामाजिकजनों ने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान तहसील सर्व आदिवासी समाज नगरी के तहसील अध्यक्ष उमेश देव,तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम गोंडवाना समाज नगरी,तहसील ध्रुव गोड़ समाज महासचिव नरेश छेदैय्या,तहसील प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,युवा प्रभाग तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम, तह.सचिव संतकुमार नेताम, तहसील कोषाध्यक्ष संतोष गंगेश, नूतन कुँजाम, नीलू छेदैय्या, शत्रुघन साक्षी, घासीराम नेताम, अरविंद ध्रुव, पोखन नेताम सहित सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट