धमतरी

बुढ़ा राव में पेयजल की समस्या का निदान
06-Jun-2021 4:57 PM
बुढ़ा राव में पेयजल की समस्या का निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जून।
नगर के आराध्य देव स्थल बुढ़ा राव में शुद्ध पेयजल की बड़ी समस्या दूर हो गई है। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने यहां जनभावनाओं के अनुरूप बोर खनन करवाया है।
पार्षद प्रकाश पुजारी, प्रफुल्ल अमतिया ने विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनों को समय-समय पर होने वाले पूजा पाठ व देव कार्य आदि के लिये दूर से पेयजल की व्यवस्था करना पड़ता था। नये बोर खनन से अब यह समस्या दूर होगी। आज पूजा पाठ उपरांत बोर खनन किया गया।  इस अवसर पर पार्षद प्रफुल्ल अमतिया, एल्डरमेन भरत निर्मलकर, पूर्व पार्षद लक्ष्मी साहू, हेमू साहू आदि की उपस्थिति थे।
 


अन्य पोस्ट