धमतरी

बेलरगांव में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय अमले की सक्रियता से बढ़ते संक्रमण पर पाया काबू
04-Jun-2021 5:07 PM
बेलरगांव में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय अमले  की सक्रियता से बढ़ते संक्रमण पर पाया काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 जून।
जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी की ग्राम पंचायत बेलरगांव में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय कर्मचारियों की सक्रियता से कोरोना महामारी से निपटने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। 
नगरी ब्लॉक के बड़े ग्रामों में शामिल बेलरगांव की आबादी 6015 है तथा यहां साप्ताहिक बाजार लगने के कारण व्यावसायिक केन्द्र भी है। जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.आर. साहू ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में ग्राम पंचायत बेलरगांव के 126 लोग संक्रमित हो चुके थे। ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद्र राम मरकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, उपसरपंच पोखराज आदि ने ग्राम व्यवस्था समिति की बैठक आयोजित कर ग्राम के सभी दुकानों एवं साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही ले लिया था।

इसके अलावा गांव में जितने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्हें ग्राम बेलरगांव के क्वारंटीइन सेंटर में रखने का भी निर्णय लिया गया। जिसका कड़ाई से पालन भी कराया गया। उन्होंने बताया कि केवल ऐसे ही पॉजिटिव व्यक्ति जिनके घरों में रहने के लिए पृथक से कमरा, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था थी। उन्हें ही होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति ग्राम पंचायत द्वारा दी गई। शेष कुल 44 पॉजिटिव मरीजों को अलग-अलग क्वॉरंटीइन सेंटर में रखा गया। ग्राम पंचायत के सचिव भोलाराम साहू सहित ग्राम कोटवार, रोजगार सहायक, एडीईओ गौर एवं स्थानीय शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य मितानिने 8-8 घंटे की पाली में क्वॉरंटीइन सेंटर की नियमित निगरानी में लगी रहीं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलरगांव में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा भी समय-समय पर क्वॉरंटीइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन के मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसी क्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं सरपंच रोजाना सुबह से देर शाम बजे तक नियमित रूप से मरीजों की जानकारी लेते रहे। ग्राम पंचायत की सर्तकता एवं सभी विभागों के कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से 126 संक्रमित व्यक्तियों में से 123 व्यक्ति स्वस्थ्य हैं तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई। इस तरह क्वॉरंटीइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन से मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने भी बेलरगांव प्रवास के दौरान स्थानीय कोरंटाइन सेंटर का निरीक्षण के समय वहां की व्यवस्था एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रियता को सराहना की थी।

इसी तरह टीकाकरण के मामले में भी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासकीय कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किया। ग्राम पंचायत बेलरगांव में 45 वर्ष से अधिक आयु के 1085 व्यक्तियों का टीकाकरण का लक्ष्य था। जिसके विरूद्ध 1113 व्यक्तियों को प्रथम डोज का टीकाकरण करा लिया गया है। दूसरे डोज का टीकाकरण प्र्रगति पर है तथा निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर शत-प्रतिशत करा लिया जावेगा। जनपद सी.ई.ओ. श्री साहू ने बताया कि बेलरगांव के अलावा ग्राम पंचायत सांकरा, सिरसिदा, भीतररास, सिहावा, आमगांव, घुटकेल और बांधा में में 45 से अधिक आयुवर्ग का टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है।
 


अन्य पोस्ट