धमतरी

नगरी, 1 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 7 साल पूरे हो गये हैं यह भारतीय राजनीति के इतिहास में स्वर्णिम युग के रूप में यादगार रहेगा। उक्त बातें जारी विज्ञप्ति में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता व सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने कही।
श्रवण मरकाम ने कहा कि आज भारत नीतिगत कूटनीतिक स्तर पर भी अपने समझौतावादी छवि एवं सॉफ्ट स्टेट छवि से बाहर निकला है। इस सात सालों में हुए सभी फैसले से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन सात वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब को पक्के छत का घर मिला है, स्वच्छ भारत अभियान से घर घर शौचालय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गांव व शहर की करोड़ों महिलाओं की रसोई में गैस पहुंचाया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से देश के लघु, सीमांत व दीर्घ सभी किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये डाले जा रहे हैं।
डीबीटी बीमा योजना, मुद्रा लोन योजना के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार हेतु बिना किसी गारंटी के लोन दिया जा रहा है, गांव-गांव तक एलईडी बल्ब बांटकर बिजली खपत को कम करने का प्रयास मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है। मेड इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के युवा उद्यमियों को सरकार ने एक सार्थक प्लेटफॉर्म दिया है। आयुष्मान भारत योजना में प्रधानमंत्री ने गरीबों की चिंता करते हुए पांच-पांच लाख के निशुक्ल स्वास्थ सुविधा प्रदान किया जा रहा है। हजारों किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से देश के सभी प्रमुख शहरों को जोड़ दिया गया है।
मेट्रो, वन्देभारत एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी योजनाएं रेल यात्रा को सभी के लिए एकदम सुगम बना दिया है। आतंकवाद, नक्सलवाद और जाली नोटों के फैले जाल से बचाने के लिए वर्ष 2016 में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी जैसा एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हुई है। पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के बलिदान का बदला लिया है।
कश्मीर में हमारे सैन्य संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट आतंकवाद से निपटने के लिए एक कारगर कदम साबित हो रहा है।
श्री मरकाम ने आगे कहा कि 70 सालों से जंजीर में जकड़े कश्मीर से धारा 370 और 35्र हटाके जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर मोदी सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 492 वर्ष के भीषण संघर्ष को विराम देते हुए हमारे आराध्य प्रभु श्रीरामचंद्र के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की मंजूरी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि है।
तीन तलाक कानून बनाकर मोदी सरकार ने हमारे मुस्लिम समाज के बहनों को सांप्रदायिक स्वतंत्रता प्रदान किया है। एक देश एक कर को सर्वोपरि मानकर सरकार ने देश में जीएसटी लागू किया, रोहिंग्याओं और बंग्लादेशी घुसपैठियों को भारत सरकार द्वारा खदेडऩे के लिए नागरिकता संसोधन बिल लागू किया होना, 10 से भी अधिक सरकारी बैंकों का विलय होना, देश में आईआईआईटी, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, सभी राज्यों में एम्स की स्वीकृति देश को उच्च शिक्षा में अग्रणी रखने, गांव व गरीबों तक पर्याप्त स्वास्थ सुविधाएं पहुंचाने का सुदृढ़ प्रयास है। देश के वीर जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन जैसे आदि अनेको कार्य हैं जो मोदी जी के फैसले के मील के पत्थर साबित हो रहे हैं।
वर्तमान परिवेश में चल रही भयंकर त्रासदी कोरोना महामारी से समूचा विश्व अछूता नही है, मोदी सरकार कोरोना से निपटने के लिए भरसक सफल प्रयास कर रही है। इस कोरोना काल में देश में ही देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन ने भारत को पुरे विश्व में गौरव दिलाया है। भारत सरकार द्वारा मित्रता निभाते हुए कई देशों को कोरोना वैक्सीन की लाखों डोज देकर भारत ने एक नई मिशाल कायम की है। देश में भी वैक्सीनेशन का काम जोरो से चल रहा है, कोरोना वारियर्स के साथ-साथ देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन लग गया है, और अब 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। देश के सभी जिला चिकित्सालय में केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना देश की जनता के लिए वरदान साबित होगी। मोदी जी ने देश को विश्वपटल पर सर्वोच्च स्थान पर रख दिया है, देश की जनता मोदी के कार्यकाल से पूर्ण रूप से सन्तुष्ट है और खुद को गौरवान्वित महसूस करती है।
2014 से लेकर अब तक के सफल और सुशासन पूर्ण कार्यकाल को भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन मानकर पूरे देश में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का कार्यकाल इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा।