धमतरी

शिक्षक संघ ने भेंट की 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 10 पंखे
01-Jun-2021 7:27 PM
शिक्षक संघ ने भेंट की 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 10 पंखे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 जून।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकासखंड व तहसील इकाई नगरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी को 5 किलो वाट का 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 10 नग सीलिंग फैन जनकल्याण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.आर. ठाकुर को भेंट किया गया। 

डी.के.सूर्यवंशी पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी, जिला अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में प्रस्ताव रखा। जिसे ब्लॉक अध्यक्ष एमके बोर्झा एवं शिक्षक साथियों ने आत्मसात करते हुए स्वप्रेरित होकर दिल खोलकर मानव सेवा के लिए महज चार-पांच घंटे में 197000 रू.की राशि के रूप में एकत्रित कर लिए विदित हो कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वायरस मे कार्य करते हुए हमारे हजारों शिक्षक साथियों ने अपनी जान गंवाई हैं। 

आए दिन ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे थे। ग्रामीण अंचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में ऑक्सीजन की कमी ना हो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संगठन ने ऑक्सीजन कंटेनर और सीलिंग फैन देने का निर्णय लिया और 31 मई को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी ने स्वास्थ्य केंद्र नगरी को तीन ऑक्सीजन कंटेनर और 10 सीलिंग फैन को मानव कल्याण सेवा हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.आर. ठाकुर को 197000 मूल्य की सामग्री भेंट किया गया। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ नगरी की ओर से जिलाध्यक्ष नवीन चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष एमके बोर्झा, सचिव एमएसजे सिंधु, संरक्षक डीके सूर्यवंशी, प्राचार्य एशियन नाग, बी एम साहू बीआरसीसी नगरी, सह सचिव शेष कुमार सोम, संतलाल उइके,उपाध्यक्ष कौशल प्रसाद साहू , डॉक्टर डी एस ठाकुर, डॉक्टर ए .के .नेताम, डॉक्टर ए के गौर डॉ. डी के सोम, डॉ. जे के नाग, डॉ. लक्ष्मी प्रिया साहू, डॉ. सृष्टि चंद्राकर, डॉ. विभा पोयम, डॉ. तृप्ति सोरी कोरोना सेंटर प्रभारी हितेंद्र कुमार साहू मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट