धमतरी

मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजयुमो का रक्तदान शिविर
30-May-2021 9:34 PM
  मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने  पर भाजयुमो का रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 30 मई। भाजयुमो के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भाजयुमो  सिहावा विधानसभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर बालाजी ब्लड बैंक रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ माता कर्मा के तैल चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर विधानसभा स्तरीय रक्त दान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला, नगरी मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, बेलर मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना साहू, हृदय साहू, राकेश चौबे, भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य द्वय निखिल साहू, घनश्याम साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गण राजेश नाथ गोसाई, शैलेन्द्र साहू, मौर्यध्वज सेन, जिला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम यदु, कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा बलजीत छाबड़ा, अशोक संचेती, हेमलता यादव, पार्षद पूनम छाबड़ा, सुनील निर्मलकर, गुरु प्रसाद साहू, संत कोठारी, यशवंत साहू, उमेन्द्र दीवान, देवेंद्र परिहार, राजा पवार सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट