धमतरी

बकरा चोरी कर भागते दो पकड़ाए
27-May-2021 6:26 PM
बकरा चोरी कर  भागते दो पकड़ाए

धमतरी, 27 मई। बकरा चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति बनिया पारा दीवान बाड़ा के पास से एक बकरा को उठाकर काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में भाग रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों के सहयोग से बकरा चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ किए। आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू (46)एवं ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मूलचंद (28)दोनों निवासी रूआबांधा बस्ती आजाद चौक मस्जिद के पास दुर्ग जिला दुर्ग बताएं। जिनके कब्जे से एक अजमेरी नस्ल का लाल काला सफेद चितकबरा बकरा कीमती 45 हजार एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक रिमांड हेतु आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट