धमतरी

सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र में छोड़ा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 मई। आज तडक़े नगरी वनपरिक्षेत्र अन्तर्गत के गांवों मेें दहशत फैलाने वाली आदमखोर मादा तेंदुए को आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया गया है। तेंदुए को सीतानदी उदंती टायगर रिजर्व क्षेत्र के वन्यप्राणी सुरक्षित इलाके में छोड़ा गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले नगरी वनपरिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुकुंदपुर के पहाड़ी मेें एक मादा तेंदुए ने 8 वर्षीय आशीष नेताम पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। तेंदुए की दहशत व हमले को रोकने डीएफओ सतोविशा समाजदार के दिशा-निर्देश पर आईएफएस आलोक वाजपेयी, वन परिक्षेत्राधिकारी जीएस परमार व पूरी टीम सक्रिय हो गयी थी और पहाड़ी मेें पिंजरा लगाकर तेंदुए को कैद करने कोशिश की जा रही थी। आखिरकार आज 22 मई की अलसुबह मादा तेन्दुआ पिंजरे में कैद हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए आईएफएस आलोक वाजपेयी ने बताया कि मादा तेंदुए की हर मूवमेंट पर कड़़ी निगरानी रखने के साथ ही टीम के द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा था। आज सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच वह पिंजरे में कैद हो गई थी, उसे सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र मेें सुरक्षित छोड़ा गया है।