धमतरी

कुरुद भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
20-May-2021 6:07 PM
कुरुद भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 मई।
तहसील कार्यालय कुरुद पहुंचकर भाजपा महिला मोर्चा ने तहसीलदार भूपेंद्र गावड़े को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप महासमुंद जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले अधिकारी को सुरक्षा एवं संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।

कुरूद विधानसभा के महिला मोर्चा प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामग्री खरीदी एवं रेडी टू ईट सामग्री खरीदी में अनियमितता को लेकर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी  सुधाकर बोदले को धरना और अनशन पर बैठना पड़ा है केवल इन 2 मामलों में ही 30 लाख से अधिक के मामला प्रकाश में आया है ऐसे में अगर पूरे छत्तीसगढ़ में हुई खरीदी की जांच की जाए तो करोड़ों के घोटाला की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। राज्यपाल को ज्ञापन भेेेज संबंधित अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा दिलाने, पुरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से करा विभागीय मंत्री को बर्खास्त करने की  मांग की गई है।

इस अवसर पर कुरूद मंडल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहु, महामंत्री भूमिका सिन्हा, मेघा मंडल से रूपा साहु, पिंकी राव, ममता साहु, तुमेश्वरी धु्रव, पुष्पलता देवांगन, भारती साहू, लता कंवर, रुखमणी साहू, नीरा, ओमकुमारी मौजूद थीं।

 


अन्य पोस्ट