धमतरी

साइबेरियन पक्षियों के प्राकृतिक आवास का निरीक्षण करने भखारा पहुंचे कलेक्टर
14-Jan-2026 4:19 PM
साइबेरियन पक्षियों के प्राकृतिक आवास का निरीक्षण करने भखारा पहुंचे कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 14 जनवरी। वर्षों से हजारों किलोमीटर का सफर कर भखारा पहुंचने वाले साइबेरियन पक्षियों ने यहां के पिपराही और आमा डबरी तालाब को ख्याति दिलाई है। इन विदेशी मेहमानों को उनके प्राकृतिक स्थल पर प्रजनन एवं संरक्षण के लिए क्या और कैसे बेहतर इंतजाम उपलब्ध कराया जा सकता है इसकी संभावना तलाशने कलेक्टर ने भखारा का दौरा किया।

 धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसडीएम नभसिंह कोसले, तहसीलदार भूपेश चंद्राकर को लेकर मंगलवार को भखारा पहुँचे। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भखारा के पिपराही और आमा डबरी तालाब पहुंचकर तालाबों का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि इन तालाबों में हर बरस विदेशी साइबेरियन पक्षियों का झुंड यहाँ आता है। जिसकी वजह से विभिन्न शहरों से पक्षी-प्रेमी यहाँ आकर अपनी स्टडी करते हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा यूनिवर्सिटी के छात्र हफ्तों तक भखारा में रुक करके विदेशी पक्षियों का अध्ययन करने वाले स्कालर भी शामिल हैं।कुरुद विधानसभा के तहत आने वाले इस स्थान का माहत्व समझ पूर्व में क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर ने इस दिशा में पहल करते हुए संबंधित विभाग को विदेशी मेहमान पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया था। जिसके तहत शायद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने कलेक्टर को बताया कि तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए पहले प्राक्कलन तैयार कराकर भेजा गया है। उन्होंने दोनों तालाबों की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए तालाब के टापू पर रहने वाले विदेशी पक्षियों के संरक्षण के लिए आईलैंड बनाने एवं तालाब पार को पिचिग करवाने की मांग रखी।

धमतरी कलेक्टर ने एनजीटी के नियमों के तहत पक्षियों के प्राकृतिक आवास में बिना अधिक छेड़छाड़ किए होने वाले कार्यों के मुताबिक डिजाइन एस्टीमेट आदि में कुछ बदलाव की बातें कहीं।

उन्होंने विधायक प्रतिनिधि की मांग पर बॉक्स क्रिकेट और लाइब्रेरी का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद भूपेन्द्र यादव सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, पटवारी देवेंद्र साहू आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट