धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 नवंबर। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता, कला व संस्कृति के प्रति अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलौदी में बाल मेला सह विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मगरलोड जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने किया।
मुख्य अतिथि विरेन्द्र साहू ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार बनती हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को बच्चों में नवाचार की भावना विकसित करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को निरंतर ऊंचा उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आश्वासन दिया कि शिक्षा व प्रतिभा विकास संबंधी आवश्यकताओं में जनपद स्तर पर हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
जिला पंचायत सभापति मीना साहू ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट व प्रदर्शित तकनीकी नवाचारों को देख समझ विद्यार्थियों के उत्साह व जिज्ञासा की सराहना की। सरपंच सीता साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेंद साहू, घनश्याम साहू, परमानंद साहू, रूपचंद साहू, एवं डेमूराम साहू आदि अतिथियों ने प्रस्तुत विज्ञान मॉडल, हस्तशिल्प, चार्ट, पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कृषि नवाचार एवं स्वास्थ्य-जागरूकता संबंधी परियोजनाओं का निरीक्षण कर बच्चों के ज्ञान व क्षमता की प्रशंसा की।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, समूह गान, नाट्य और सामाजिक जागरूकता पर आधारित प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक पटेल, एसके. साहू, टीआर. साहू सहित शिक्षक-शिक्षिका, नागरिक, पालकों की सहभागिता रही।


