धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 नवंबर। दो दिन बाद सोसाइटियों के माध्यम से धान खरीदी की सरकारी घोषणा में अड़चन पैदा कर रहे समिति कर्मचारियों को मनाने सोसायटी अध्यक्षों ने किसान हित में अपील जारी की है। उनका कहना है कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार सहकारी कर्मचारियों की जायाज मांगों को पूरा करने के संबंध में विचार कर रही है, इस संबंध में जल्द निर्णय लिया जाएगा। तब तक आंदोलनरत कर्मी धान खरीदी व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि निर्धारित तिथि में खरीदी प्रारंभ हो सके।
वृहताकार एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बगौद अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि इस बार मौसम के कारण किसानों का संघर्ष बढ़ गया है। कटाई मिंजाई में अतरिक्त विलंब हुआ है। ऐसे में सोसाइटी कर्मचारियों की हड़ताल उन्हें दुखी और परेशान करने वाली होगी। इसलिए हम समग्रहित को ध्यान में रखते हुए अपने सभी सहयोगी कर्मीयों को समयानकूल फैसला लेने का आग्रह करते हैं। हम उन्हें आशवस्त करते हैं कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार उनकी जायाज मांगों को पूरा करने जल्द फैसला लेगी। कुछ समय पूर्व हमारी सरकार ने कम्प्यूटर ऑपरेटरों के वेतन वृद्धि का निर्णय लिया था। अत: सरकार पर भरोसा रख आंदोलन में डटे कर्मचारी किसान हित में अपनी जिद छोड़ वापस काम में लौटे, ताकि धान खरीद व्यवस्था को सुचारू किया जा सके।
अध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने बताया कि पार्टी फोरम के माध्यम से हमने अपनी ओर से सहकारी कर्मियों के हित में सरकार को सुझाव दिया है। उम्मीद है कि 14 नवम्बर को होने वाली कैबिनेट बैठक में कोई निर्णय लिया जाए।
उन्होंने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी सोसाइटियों में फड़, बारदाना, रस्सी, मजदूर, हमाल, कांटा एवं वैकल्पिक कर्मचारियों की व्यवस्था कर ली गई है, ताकि 17 नवम्बर से हर हाल में धान खरीदी शुरू की जा सकें। इसलिए हम अपने सहयोगी कर्मचारियों से पुन: निवेदन करते हैं कि वे सरकार की संवेदनशीलता पर भरोसा कर काम पर वापस लौट जाएं। क्योंकि सभी किसानों की नजऱ उन पर लगी हुई है।
उपरोक्त बातों का समर्थन करते हुए कुरुद विधानसभा के सभी 36 अध्यक्षों जिसमें प्रभात बैस कुरुद, आदर्श चंद्राकर भांठागांव, चैनसिंह साहू गाड़ाडीह, बुधारू राम साहू कोडेबोड़, रामकुमार साहू चर्रा, पंकज सिन्हा सेमरा बी, , रामस्वरूप साहू भखारा, नवीन गांधी मड़ेली, छत्रपाल बैस कोसमर्रा, कामता साहू अंवरी, नरेन्द्र ध्रुवंशी दर्रा, निराला साहू बगदेही, टेमन बंजारे थूहा, चंद्रप्रकाश साहू सिवनीकला, थानेश्वर साहू कुहकुहा, खुबलाल साहू, मंदरौद, विकास साहू कातलबोड़, घनश्याम साहू मौरीकला, अलखराम साहू कचना, सतीश जैन रामपुर, टुमेंद्र साहू गुदगुदा, ढालचंद्र साहू जी-जामगांव, नंदकुमार साहू गातापार, जीवन साहू दरबा, हेमंत साहू करगा, रामखिलावन साहू चिंवरी, दिलीप चक्रधारी कोकडी, भोलाराम साहू जुगदेही, चैनेश्वर साहू परखंदा, डारेंद्र साहू चंदना, हेमन्त साहू भेंडरी, संतोष सोनी मेघा, गोपाल राम साहू करेली बड़ी, राम आसरु साहू कुंडेल, एवं राजेश कुमार साहू खिसोरा ने अपने सोसायटी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील की है।


