धमतरी
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 नवंबर। एक ही रात में तीन दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल रही है। अपराधियों के बढ़ते हौसले से घबराये व्यापारियों ने कानून व्यवस्था सुधारने थाना में नारेबाजी की।
बुधवार रात एसडीओपी दफ्तर से थोड़ी ही दूरी पर चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना रात के कऱीब 2 बजे की बताई जा रही है। मेडिकल स्टोर, प्रोविजन स्टोर और हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने करीब पचास हजार रुपये की चोरी की।
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजऱ आ रहा है कि चार नक़ाबपोश युवक बड़ी सहजता से दुकानों के शटर तोड़ते हैं, अंदर दाखिल होते हैं और कुछ ही मिनटों में हज़ारों रुपए का सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद ग़ुस्सा और खौफ दोनों देखा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि जब एसडीओपी दफ्तर के आसपास ही चोरी हो रही है, तो आम जनता कितनी महफ़ूज़ है।
व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि रात्रि गश्त को मज़बूत किया जाए और इन चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
इस बारे में एसडीओपी रागनी मिश्रा ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है। बहुत जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।।


