धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 नवंबर। ग्राम पंचायत गुदगुदा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ के तत्वाधान में जोनस्तरीय तीन दिवसीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुरूद ब्लॉक के 532 स्काउट-गाइड ने द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण लिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार गुदगुदा में प्रशिक्षण का समापन समारोह हुआ। जिसमें बतौर अतिथि बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा सरपंच सोनम साहू, एसएमसी अध्यक्ष एवनलाल साहू, भीमराम साहू, संजय साहू, संकुल प्राचार्य टेकराम सोनकर तथा समन्वयक मनोज नेताम शामिल हुए। अतिथियों ने स्काउटिंग को विद्यार्थियों में सेवा भावना की आधारशिला बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक शैक्षिक कौशल का विकास होता है।
बीईओ सीके साहू द्वारा विकासखंड के 8 जोनस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का भ्रमण कर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। जोन शिविर संचालक दुर्गेश द्विवेदी ने शिविर प्रतिवेदन का वाचन करते हुए अतिथियों को बताया कि स्काउटिंग एक गैर-राजनीतिक शैक्षिक आंदोलन है जिसकी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका है। अंत में तीन दिवसीय कार्यक्रम का महाशिविर ज्वाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।
आभार प्रदर्शन सहायक शिविर संचालक वीणा खत्री ने किया। इस दौरान जितेन्द्र सुधाकर, रेशमा मुदलियार की टीम मौजूद थी। इसी तरह कुरूद, कातलबोड, बगौद, गुदगुदा, फुसेरा, भैसबोड, भखारा, सिलौटी में भी 532 स्काउट-गाइड ने द्वितीय सोपान के पाठ्यक्रम को पूर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।


