धमतरी

टांगापानी सरपंच ने कांग्रेस प्रवेश की खबरों का खंडन किया
26-Apr-2022 4:07 PM
टांगापानी सरपंच ने कांग्रेस प्रवेश की खबरों का खंडन किया

नगरी,  26 अप्रैल। ग्राम पंचायत टांगापानी की सरपंच गणेशिया मरकाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपने कांग्रेस प्रवेश की खबरों का खंडन किया है। सरपंच श्रीमती मरकाम ने कहा कि  19 अप्रैल को सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव का आगमन सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के अवसर पर हुआ था, इस दौरान विधायक द्वारा कांग्रेस पार्टी का गमछा मेरे गले में डालकर जबरदस्ती फोटोग्राफी करके कांग्रेस में शामिल होने का समाचार छपा दिया है, जिसका मैं खंडन करती हूं। मैं वर्तमान में भाजपा मंडल बेलरगांव संगठन में मंडल उपाध्यक्ष के पद पर रहकर सत्यनिष्ठा के साथ सेवा कर रही हूं।
 


अन्य पोस्ट