धमतरी

अधिवक्ता संघ ने दी मजिस्ट्रेट को विदाई
23-Apr-2022 4:38 PM
अधिवक्ता संघ ने दी मजिस्ट्रेट को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 अप्रैल।
व्यवहार न्यायालय कुरुद में पदस्थ मजिस्ट्रेट महेश बाबू साहू का गुंडरदेही स्थान्तरण हो जाने पर अधिवक्ता संघ द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।
 ज्ञात हो कि महेश बाबू साहू 16 जुलाई 2019 को पीठासीन अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर कुरुद न्यायालय में अपनी सेवा दी, विदाई देते हुए अधिवक्ता संघ संरक्षक एलपी गोस्वामी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी निरंतर प्रगति होते रहे।

इस अवसर एलके दिवेदी, मोहेंद्र चन्द्राकर, यशवंत साहू, महेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, बीडी साहू, गुनवन्त सोलंकी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, राजेश साहू, जीवराम ध्रुवंशी, ओपी चन्द्राकर, रमेश पांडे, जयप्रकाश साहू, दिलीप साहू, देवचरन साहू, भुनेश्वरी साहू, एसपी लाम्बा, हेमन्त निर्मलकर, नरेश डिंगरे, राकेश देवांगन ,रमेश सिन्हा, गुलेश्वर साहू, तोश चक्रधारी, एमएस भारद्वाज, तरुण यदु, एकनाथ साहू, यजुर्वेद साहू, केडी जागेन्द्र आदि अधिवक्ता एवं न्यायिक स्टाफ मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट