धमतरी

सत्संग में जीने की समस्त कलाएं विद्यमान-डॉ.लक्ष्मी
13-Apr-2022 3:13 PM
सत्संग में जीने की समस्त कलाएं विद्यमान-डॉ.लक्ष्मी

नगरी में त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 अप्रैल।
श्री राम नगर परिषद नगरी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय संगीतमय मानस गान सम्मेलन नगर के हृदय स्थल राजाबाड़ा में संपन्न हुआ।
दो वर्षों के अंतराल के बाद हुए इस आध्यात्मिक आयोजन के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया। छत्तीसगढ़ की तीस ख्याति प्राप्त रामायण मंडलियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।
इस आयोजन में प्रथम दिवस सेमंत पटेल, लेमन पटेल, द्वितीय दिवस मोहन सोनी ने अपने परिवार के स्वर्गीय सदस्यों की स्मृति में तथा तृतीय दिवस नगर निषाद समाज नगरी ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की थी। टेण्ट, प्रकाश, साऊण्ड सिस्टम, तथा जनरेटर की व्यवस्था प्रेमलाल ध्रुव, अनिल वाधवानी, गोलू मालू, हृदय नाग, बृजलाल सार्वा, कन्हैया लाल साहू, होरी लाल पटेल, एवं ललीत निर्मलकर ने किया था।

मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि सत्संग में जीने की समस्त कलाएं विद्यमान हैं। रामायण से असत्य को त्याग कर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश मिलता है। हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श को अपने जीवन में उतारकर अपने परिवार, समाज, गांव और देश में शांति सद्भावना व भाईचारा की स्थापना कर चहुंमुखी विकास कर सकते हैं। उन्होंने समिति की मांग पर श्री दंतेश्वरी सभाकक्ष के बाजू में खाली भुमि पर सभाकक्ष निर्माण तथा राजा बाड़ा परिसर का सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा की। विशेष अतिथि के रुप में पीसीसी सदस्य लखनलाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भुषण साहु, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,अमृत नाग, कृष्ण कुमार कश्यप, जितेंद्र ध्रुव पार्षद,टिकेश्वर ध्रुव पार्षद उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष गजेंद्र कंचन, उपाध्यक्ष अशोक पटेल, शिव साहू, सुरेश साहू , कोषाध्यक्ष बृजलाल सार्वा, सचिव नरेश छेदैहा, सहसचिव भरत साहू, नगर पंचायत नगरी, नगर व्यवस्था समिति नगरी, नव आनन्द कला मंदिर नगरी, दंतेश्वरी महिला समूह नगरी, अधिकारियों कर्मचारियों, व्यवसायियों, समाज प्रमुखों, समस्त 14 मंडलियों तथा दानदाताओं के अलावा सत्यम सोम,रामरतन साहू, प्रकाश सोनी, भूपेंद्र साहू, अश्वनी निषाद, ज्वाला प्रसाद साहु,शंकर देव, ओम प्रकाश साहू, अश्वनी साहू, शत्रुघ्न समुंद्र, दीपेश निषाद, ओमप्रकाश पटेल, बेनीराम टंडन, द्रोण कंचन, योगेश साहू, गौतम यादव, परसराम ध्रुव, तिलेश सलाम, रवि चिंडा, प्रभुलाल निषाद, दीनदयाल सरपा, महेंद्र साहू, रोहित नाग, युगल गौर, नोहर साहू, उधो लाल साहू, प्रदीप निषाद, शंकर गुप्ता आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का अनूठी शैली में संचालन प्रदीप जैन ने अपने साथियों के साथ किया।
 


अन्य पोस्ट