धमतरी

देखरेख के अभाव में जनपद गार्डन हुआ उजाड़
12-Apr-2022 4:45 PM
देखरेख के अभाव में जनपद गार्डन हुआ उजाड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अप्रैल। 
शासकीय धन को खर्च करने के कई रास्ते नेता और अधिकारी निकाल ही लेते हैं, लेकिन जिस मद में रुपए लगाए गए हैं उसका बाद में कितना और क्या इस्तेमाल हो रहा है यह देखने वाला कोई नहीं है। यह बात   जनपद गार्डन की स्थिति देख कर लगाई जा सकती है।  

गौरतलब है कि कुरुद जनपद में जब भाजपा काबिज थी तब जनपद निधी से लाखों रुपए खर्च कर परिसर का कायाकल्प किया गया था। इसी के तहत जनपद प्रांगण में खुबसूरत गार्डन बना था। उद्घाटन में पहुंचे तब के मंत्री अजय चंद्राकर ने रंग बिरंगे फूल पौधों और चित्रकारीयुक्त दरों-दीवार चकाचक देख खुश हो कर इस काम के लिए अपने निधी से राशि देने की पेशकश की थी। ज्ञात हो कि जनपद परिसर के दायरे में पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के अलावा राजीव गांधी शिक्षा मिशन, महिला एवं बाल विकास,पंजियन दफ्तर भी कार्यरत हैं जिसके चलते यहां दिन भर लोगों की भीड़ रहती है, गार्डन बनने से ऐसे लोग पेड़ों के छांव तले प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताने का सुखद अनुभव ले पा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह खुबसूरत गार्डन देखरेख के अभाव में उजाड़ हो गया है, क्यारियों में लगे फूल पौधे मुरझा गए और मखमली घांस सुख कर कांटा हो गई है। सरकारी धन खर्च कर जन सुविधा के लिए बनवाया गया बागीचा देखते ही देखते उजाड़ और बर्बाद हो गया इस बात की चिंता न जनप्रतिनिधियों को है और न किसी अधिकारी को जो समाज के लिए चिंता का सबब हो सकता है । इस मामले में यहां पदस्थ एक अधिकारी ने बताया कि वाटर लेवल डाऊन होने से यहां पानी की तंगी हो रही है, इस लिए पेड़ पौधे मुरझा रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट