धमतरी

एक नींबू बिक रहा पंद्रह से बीस रुपए में
10-Apr-2022 7:12 PM
एक नींबू बिक रहा पंद्रह से बीस रुपए में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 अप्रैल। डीजल, पेट्रोल, गैस, खाद्य सामाग्रियों के दाम में बढ़ोतरी तो हो गई है, लेकिन नींबू की कीमत आसमान छू रही है, एक दो रुपए का नींबू पंद्रह बीस रुपए नग में बेचा जा रहा है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों से नींबू के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, एक दो या अधिक से अधिक पांच रुपए नग में बिकने वाला नींबू साइज़ के मुताबिक दस, पंद्रह और बीस रुपए नग तक बेचा जा रहा है।

गर्मी के दिनों में वैसे भी नींबूू की खपत और दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है, लेकिन नवरात्र और रमजान के मौके पर तो खपत दोगुनी हो जाती है, ज्योत जंवारा और नवरात्र में होने वाली विशेष पूजा-अर्चना में नींबू का प्रयोग होता आया है, लेकिन इस बार नींबू के दाम बेलगाम हो जाने से लोगों के समझ में नहीं आ रहा है कि वे कैसे इस मामले का हल निकालें। मुस्लिम रोजदारों के समक्ष भी यही संकट है।

नींबू की अनाप-शनाप कीमत देख शर्बत बेचने वाले, भेल, चाट का धंधा करने वाले दुकानदार अब खटाई के दूसरे विकल्पों का सहारा ले अपना स्वाद बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं। होटल, ढाबे में भी अब खाने की प्लेट से नींबू गायब हो गया है।

 पुराना बाजार में ठेला लगाकर सालों से नींबू बेचने वाले उत्तम सिन्हा, योगेश ने बताया कि कुरुद में औसतन 4 से 5 हजार नींबू की रोजाना खपत होती है, दाम बढऩे से अभी हजार पंद्रह सौ की ही बिक्री हो पा रही है। उन्होंने दाम बढऩे के दो प्रमुख कारण गिनाए, जिसमें इस बार आंध्र प्रदेश में नींबू की फसल अच्छी नहीं होना और डीजल-पेट्रोल महंगा होने से परिवहन भाड़ा बढ़ाने से भी चीज़ों के दाम बढ़े हैं।

 


अन्य पोस्ट