धमतरी

नाव पलटने से 2 लड़कियां डूबी, बोटिंग के दौरान हुआ हादसा
02-Apr-2022 12:00 PM
नाव पलटने से 2 लड़कियां डूबी, बोटिंग के दौरान हुआ हादसा

डूबे लड़कियों को तलाश करने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अप्रैल।
शुक्रवार को धमतरी डैम में नाव पलटने से दो लड़कियों डूब गईं। दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस और एसडीआरफ की टीम उन्हें तलाश करने में जुटी है। दोनों लड़कियां 5 अन्य लोगों के साथ बोटिंग के लिए गई थीं। बाकी सबको बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग गरियाबंद से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में धौलपुर गरियाबंद निवासी कुछ युवक-युवतियां बेलरबाहरा, मेंचका थाना क्षेत्र से शादी में आए थे, जो कि शादी में शामिल होने के बाद 7 लोग सोंडुर डैम में घूमने आए हुए थे।  सभी खुद से नाव में सवार होकर डैम के किनारे नाव में बैठे हुए थे कि अचानक नाव पलटने से दो लड़कियां बिंदिया नागेश (15) धवलपुर जिला गरियाबंद, मोनिका नेताम (14) धवलपुर जिला गरियाबंद डूब गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा एसडीओपी नगरी को तत्काल रवाना किया गया, जहां पुलिस बल, गोताखोर की टीम लेकर मौके पे पहुंच कर डूबने वाली लड़कियों की तलाश की जा रही है एवं बाकी 5 लोग बचा लिए गए हैं, जिनमें एक युवती को इलाज हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया है। डूबे लड़कियों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।


अन्य पोस्ट