धमतरी

छिपली में परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती समारोह
29-Mar-2022 3:38 PM
छिपली में परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 मार्च।
परिक्षेत्रीय साहू समाज फरसियां ने ग्राम छिपली में समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास पुर्वक मनाया गया सुबह 10 बजे साहू सदन में कर्मा माता की पूजा अर्चना कर भब्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो गांव के प्रमुख गलियों में जयघोष नारो के साथ भ्रमण कर वापस साहू सदन में सभा के रूप में परणीत हुआ प्रथम सोपान में सामाजिक अर्थ ब्यवस्था वार्षिक आय ब्यय की जानकारी दी गई द्वितीय सोपान कार्यक्रम में अथितियों द्वारा मां कर्मा की जीवनी पर अपनी अपनी विचारों से सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, हृदय साहू जिला संगठन सचिव,  अध्यक्षता मनहरण साहू व विशेष अतिथि मन्नूलाल यादव जनपद सभापति, भूषण साहू ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नगरी, संत नेताम सरपंच, त्रिभुवन बिसेन, गणेश राम नागरची, दयाराम कश्यप, गोपाल यादव, गणेश पटेल, रूपराय सेन,खि़लानंद यदुराज, चंद्रिका प्रसाद साहू, हिरेन्द्र साहू, लिलम्बर साहू, खम्मन साहू, गोबर्धन साहू, अरविंद साहू, विनोद साहू, चेश्वर साहू, चंद्रभान साहू, सुलोचना साहू, पूर्णिमा साहू, एकता साहू, ओम साहू, ललिता साहू, अमृत बाई साहू, जयंती साहू सहित सामाजिक बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट