धमतरी
कुरुद, 29 मार्च। धर्म जागरण मंच के बैनर तले ग्राम मोंगरा चार दिवसीय रामायण प्रतियोगिता हुई, जिसका शुभारंभ विधायक अजय चंद्राकर ने किया। आयोजन में कुल 32 मंडलियों ने भाग लिया था।
निर्णायक मंडल ने पुरुष वर्ग में बेलमांड को प्रथम कपसदा दृतीय ,तृतीय नंदिनी अहिवारा ,चतुर्थ कोनारी दुर्ग, पंचम बकली , महिला वर्ग में प्रथम रंजीतपुर ,द्वितीय गुढिय़ारी रायपुर तृतीय कोकड़ी ,चतुर्थ पचपेड़ी , पंचम करेली बड़ी को घोषित किया । व्याख्या पर विनायकपुर संगीत में मरौद ,अनुशासन में कातलबोड, भिलाई, भजन में उरई डबरी ने बाजी मारी, ,विशेष पुरस्कार सलिहाटोला ने प्राप्त किया ।निर्णायक मंडल में नोहर साहू ,गोपाल राम ,राजेंद्र सेन सुरेंद्र साहू शामिल थे।
संचालन, मनोज साहू, चंपालाल साहू ,लोमश साहू ,वीरसिंग साहू ने किया। पुरस्कार वितरण सरपंच आमिनी नागेश साहू, तेजन साहू, टेकराम साहू के कर कमलों से हुआ । इस अवसर पर कौशल साहू मनेश , हरीराम ,सुजीत , अम्बेद, पोखराज साहू, रानुलाल,ध्रुव ,वेद प्रकाश साहू ,तेजेंद्र ,गोविंद , बसंत ,ब्यासनारायन साहू ,महेश्वर जोशी आदि उपस्थित थे ।


