धमतरी

ग्रामीण स्तरीय मां कर्मा जयंती में सिहावा विधायक शामिल होंगी
28-Mar-2022 2:58 PM
ग्रामीण स्तरीय मां कर्मा जयंती में सिहावा विधायक शामिल होंगी

नगरी, 28 मार्च। ग्रामीण साहू समाज सलोनी द्वारा 29 मार्च दिन मंगलवार को भक्त मां कर्मा जयंती मनाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे कलश एवं शोभायात्रा निकालकर कर किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव शामिल होंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विशेष अतिथि के रूप पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, नरेश दीवान सरपंच ग्राम पंचायत सलोनी, नारद ध्रुव विधायक प्रतिनिधि, करण चंद्राकर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम सुन्दर सिन्हा, नोहर ध्रुव, छबि लाल सिन्हा, पेखन लाल साहू, आलेश ध्रुव, भुनेश्वर ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव,  ईमतकुंवर साहू,  संतोषी साहू उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रामीण साहू समाज सलोनी के अध्यक्ष धनीराम साहू, उपाध्यक्ष प्रभुराम साहू, कोषाध्यक्ष भरत साहू, सचिव सियाराम साहू, सलाहकार गयाराम साहू सहित समस्त ग्रामीण साहू समाज सलोनी जुटे हुए हैं।
 


अन्य पोस्ट