धमतरी

सुखराम नागे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखा विधानसभा
28-Mar-2022 2:56 PM
सुखराम नागे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखा विधानसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजकुमार राठौर के अनुमति एवं प्रो. राजाराम मेहरा  के कुशल नेतृत्व में  23 मार्च को शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रायपुर के प्रमुख स्थानों सांस्कृतिक धरोहर, विधान-सभा के अंतर्गत दर्शन-दीर्घा, सभागार एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का भ्रमण शामिल था।

सांस्कृतिक भवन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन किए जिसमें ताम्रपत्र, विभिन्न शिल्पकारी एवं पाषाण-मूर्तियों से संबंधित बहुमूल्य जानकारियॉं प्राप्त की। विद्यार्थियों के लिए विधान-सभा का अनुभव अनोखा रहा वहां के कर्मचारियों ने बड़े ही सद्भाव पूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं उत्साह वर्धन किया, समस्त महाविद्यालय परिवार उनका आभारी है। विश्वविद्यालय परिसर के अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन एवं विभिन्न विषयों के अध्ययनशालाओं का परिचय प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी की योजनाओं का परिचय प्राप्त किया एवं पुस्तकें खरीदी। विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में ही भोजन व्यवस्था की गई। इस शैक्षणिक भ्रमण में प्रो. राजाराम मेहरा, डॉ. अम्बा शुक्ला, डॉ. ममता सौरज, डॉ. संध्या रजनी मिश्रा एवं अंजनी पैकरा तथा समस्त स्तानकोत्तर कक्षाएं की छात्र-छात्राएं शामिल थी।


अन्य पोस्ट