धमतरी
सामाजिक समेलन सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 25 मार्च। झिरिया धोबी समाज का जिला वार्षिक सम्मेलन कर्णेश्वर धाम देऊरपारा नगरी में 26 मार्च को आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम , अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा /उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, अति विशिष्ट अतिथि अम्बिका मरकाम पूर्व विधायक / उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी जिला धमतरी, संजय नेताम उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, विकल गुप्ता अध्यक्ष कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, मनोज साक्षी सदस्य जिला पंचायत धमतरी, मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत धमतरी, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, राजेन्द्र सोनी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रवि ठाकुर उपसरपंच छिपलीपारा होंगे।
गिरिश देवांगन का दौरा कार्यक्रम 3 बजे जय बरदेव बाबा गौठान छिपली में निरीक्षण, 3.30 बजे वन विश्राम गृह नगरी में वरिष्ठ जनों से मुलाकात , 4 बजे कर्णेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत मुलाकात, 4.30 बजे जिला स्तरीय झिरीया धोबी समाज सम्मेलन में शामिल होंगे। सात बजे आनंद पवार फैन्स कल्ब एवं मॉर्निंग क्रिकेट धमतरी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मिशन ग्राउंड धमतरी में शामिल होंगे।


