धमतरी

लोकसभा में सांसद मोहन ने आदर्श ग्राम के लिए राशि आबंटन की रखी मांग
25-Mar-2022 8:00 PM
लोकसभा में सांसद मोहन ने आदर्श ग्राम के लिए राशि आबंटन की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 25 मार्च। सांसद कांकेर मोहन मण्डावी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान सदन में माँग रखते हुए कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना जो कि प्रधानमंत्री की आकांक्षी कार्यक्रमों में से एक है । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास पर विषेष ध्यान दिया जाता है, ग्राम पंचायतों के सक्रिय भागीदारी के साथ ग्राम विकास योजनाएँ उचित रूप से तैयार की जाती है।

सांसद ने कहा कि केन्द्र सकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग के दिषा निर्देषों के अनुक्रम में एस.ए.जी.वॉय. योजना अंतर्गत मेरे संसदीय क्षेत्र में 05 गाँव का चयन मेरे द्वारा किया जा चूका है। इन ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग द्वारा 40 बिन्दुओं का पैरामीटर तैयार किया गया है । जिसमें से कई ऐसे पैरामीटर है, जिसके लिए आबंटन की आवश्यकता होती है। वर्तमान में चयनित आदर्ष ग्राम में जागरूकता के द्वारा तथा विकास के कुछ कार्य जिला प्रषासन से समन्वय स्थापित कर कनवरजेंस के माध्यम से कुछ कार्य पूर्ण किये जाते है, लेकिन अधिकांष विकास सम्बंधी कार्य जिसके लिए आबंटन की आवष्यकता होती है।  आबंटन के अभाव में आदर्ष सांसद ग्राम की अवधारणा अधूरा रह जाता है । अत: सदन में चयनित आदर्ष ग्रामों के लिए आवष्यक राषि आबंटन उपलब्ध कराई जाये । जिससे कि प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों व अधोसंरचनाओं को विकसित किया जा सके । ताकि हम एस.ए.जी.वॉय. के विजन व अवधारणा को प्राप्त कर सकें ।

 


अन्य पोस्ट