धमतरी

पुरानी पेंशन लागू, आभार जताया
21-Mar-2022 3:13 PM
पुरानी पेंशन लागू, आभार जताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 मार्च ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी ने छग सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में कर्मचारी अधिकारियों की 2004 से लंबित मांग पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर खुशी जताते हुए 17 मार्च गुरुवार को शासन के प्रतिनिधि राज्यमंत्री डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा को उनके निवास स्थान में भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करते हुए मिठाई खिला कर शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक ध्रुव को शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने तथा दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रितों को योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति हेतु नियम शिथिलीकरण करने एवम एम ए, अंग्रेज़ी को भी उच्च श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति देने सहित कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए मांग पत्र सौपा गया। जिसे सहानुभूतिपूर्वक शासन स्तर से समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ जिलाध्यक्ष नारायण सोनी, जसपाल खनूजा अध्यक्ष समन्वयक संघ, सुरेन्द्र अध्यक्ष पटवारी संघ, शरीफ बेग मिर्जा अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन, मोहरलाल पटेल सचिव पटवारी संघ, आई टी सेल प्रभारी देवप्रकाश ताम्रकार, राजेंद्र कोसरे, अमित नागेश, संजय रेड्डी, सुरेन्द्र लोन्हारे सहित फेडरेशन के कई कर्मचारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट