धमतरी

शाला विकास समिति स्कूलों की कृति बढ़ाने का काम करेंं-तारक
14-Mar-2022 4:02 PM
शाला विकास समिति स्कूलों की कृति बढ़ाने का काम करेंं-तारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 14 मार्च।
ग्राम पंचायत गोजी के माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया जिसमें माध्यमिक शाला के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, उपाध्यक्ष लोकेश्वर साहू, पंचायत प्रतिनिधि सरपंच थानेश्वर तारक, अधिवक्ता शिक्षाविद संतोष साहू सचिव तूमला निषाद, प्रधान पाठक कोषाध्यक्ष कुलेश्वर साहू सहायक शिक्षक चुने गए।

इसी प्रकार प्राथमिक शाला के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गायत्री साहू, पंचायत प्रतिनिधि उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू शिक्षाविद ईश्वरी तारक, पूर्व सरपंच बुजी, सचिव शिवकुमार साहू, प्रधान पाठक कोषाध्यक्ष डोमा लाल साहू सहायक शिक्षक सदस्यगण तेजराम, इंद्रनारायण, भुनेश्वर, लोकेश्वर, नेतराम, टिकेश्वर, राजकुमार, चमेली, डेमिन, प्रीति, देवकी, टिकेश्वरी, श्वेता, सोहद्र, उर्वशी, चंद्रकला जानकी, मीना बाई का चयन निर्विरोध रूप से किया गया।

इस मौके पर सरपंच थानेश्वर तारक ने कहा कि गोजी का विद्यालय  जिले में एक अलग पहचान रखता है,  आप सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्य करें ताकि स्कूल की कृति और बढ़े।
इस अवसर पर मनोज नेताम, निर्मला नागरची ,रामकुमार साहू ,संजय साहू, वासुदेव ,श्याम देव साहू ,दुलेश साहू, फगुवा यादव, उमेश साहू, ननकू दास वैष्णव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट