धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 मार्च। रंगों की त्यौहार होली आपसी भाईचारे एवं सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में मनाने कुरूद पुलिस ने एसडीएम, एसडीओपी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहुत की। जिसमें नागरिकों ने अपना सुझाव देते हुए अवैध शराब की बिक्री सहित हुड़दंगियों पर सक्त कार्यवाही करने की बात कही।
सोमवार को पुलिस स्टेशन में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीसी बंजारे ने किया। जिसमें एसडीओपी अभिषेक केसरी ने 17 मार्च को होलिका दहन एवं 18 मार्च को होली रंगोत्सव के संबंध में नगर व क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ सौहाद्रपुर्ण वातावरण में होली मनाने अपील की। साथ ही उन्होंने विद्युत तार के नीचे होलिका दहन नहीं करने, केमिकल युक्त रंगों का उपयोग ना करने, जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल न लगाने, किसी के धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाने की समझाईश दी। टीआई उमेन्द्र टंडन ने मुखौटे लगाने, शराब पीकर तीन सवारी वाहन न चलाने, हुड़दंग नहीं करने, ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पार्षद मनीष साहू, डुमेश साहू, देवव्रत साहू, प्रमोद साहू, कृष्णाकांत साहू, मूलचंद सिन्हा, कमल शर्मा सहित अमन-पसंद नागरिक उपस्थित थे।


