धमतरी

देखें VIDEO : कुएं में तेंदुआ गिरा, वनकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला
13-Mar-2022 5:58 PM
देखें VIDEO : कुएं में तेंदुआ गिरा, वनकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 मार्च।
आज सुबह धमतरी रेंज के अंतर्गत कोड़ेगांव ‘बी’ में कुएं में तेंदुआ गिर गया। उसे वन विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अब इस क्षेत्र में भी तेंदुए की मौजूदगी है।

रविवार को कोड़ेगांव ‘बी’ कक्ष क्रमांक 220 से लगे हुए कुएं में तेन्दुआ अचानक गिर गया था, जिसे सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला गया। कुँए से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी  महादेव कन्नौजे ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि कुएं में तेंदुआ गिर गया है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से उसे निकाला गया। तेंदुआ लगभग डेढ़ वर्ष का था।

ज्ञात हो कि वनमंडलाधिकारी धमतरी मयंक पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं उप वनमंडलाधिकारी धमतरी टीआर वर्मा, के निर्देशन में धमतरी के वनक्षेत्र में सतत् वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा का कार्य तथा जंगल की आग से सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोंगरागहन राजेश वर्मा, परिसर रक्षी सटियारा ओमकार नेताम, परिसर रक्षी हरफर हर्ष सिन्हा एवं सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे।

 

 


अन्य पोस्ट