धमतरी
नगरी, 13 मार्च। श्री राम नगर परिषद नगरी के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर 8 से 10 अप्रैल तक राजा बाड़ा परिसर नगरी में संपन्न होगा।
समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन स्थगित रहा है। दो वर्षों के बाद आयोजित होने वाले मानस गान सम्मेलन के प्रति श्रीराम नगर परिषद नगरी के सभी पदाधिकारियों सदस्यों एवं समस्त रामायण मंडलियोंय में काफी उत्साह देखा जा रहा है इस आयोजन में दानदाताओं की महती भूमिका रहती है भोजन व्यवस्था,। समिति ने टेंट, साऊण्ड सिस्टम, लाईट डेकोरेशन, स्टेशनरी तथा प्रत्येक मंचस्थ मानस मण्डलियों को पुरस्कार राशि देने के इच्छुक दानदाताओं से अपना नाम दर्ज करवाने का अनुरोध किया है।
इसके लिए समिति के पदाधिकारियों तथा नगर के समस्त रामायण मण्डलियों के पदाधिकारियों से संपर्क किया किया जा सकता है।


