धमतरी

व्यापारी कल्याण संघ का मिलन समारोह
13-Mar-2022 3:26 PM
व्यापारी कल्याण संघ का मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 मार्च।
कुरूद व्यापारी कल्याण संघ द्वारा व्यापारी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक अजय चंद्राकर छ.ग.चेम्बर आफ कॉमर्स अध्यक्ष अमर परवानी, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, चेम्बर पदाधिकारी अजय भसीन, उत्तम जैन बतौर अतिथि शामिल हुए ।  

शनिवार को नगर के पुरानी मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में  व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा ने स्वागत भाषण में कहा कि इस आयोजन से व्यापारी भाइयों में प्रेम व समरसता को बल मिलेगा। उन्होंने व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक व नगर अध्यक्ष के समक्ष कुछ मांगें रखी। पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए व्यापारियों को सकारात्मक मानसिकता और इच्छाशक्ति से कार्य करने की सलाह दी ।
 नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नगर पंचायत के तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए  व्यापारी संघ के मांगो को 3 महीने से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को अमर परवानी निरंजन सिन्हा, भानु चन्द्राकर, मंजू प्रमोद साहू, अजय भसीन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनीष साहू, प्रमोद साहू,टिकेश साहू, रवि चंद्राकर, खिलेंद्र चन्द्राकर, अनूप यादव, देवा साहू, रोशन निर्मलकर, हरीश केला, सुशील देवांगन, प्रकाश धीवर, संजय चैनवानी, अनिल बजाज, इकबाल खान, राकेश जैन, प्रसन्ना नायडू आदि व्यापारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट