धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 13 मार्च। नेशनल हाइवे नम्बर सिक्स में रोड निर्माण कार्य अपनी लेटलतीफी के चलते वर्षों से जारी है। इस सडक़ पर कुरुद से धमतरी, रायपुर की यात्रा करना जान हथेली पर लेकर चलने जैसा हो गया है। सर्वाधिक परेशानी कुरुद सांधा में हो रही है, जहां नगर की पुरानी सडक़ से करीब पांच फ़ीट नवनिर्मित ऊंची हाइवे रोड में जाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया है, जिससे आये दिनों हादसे हो रहे हैं।
गौरतलब है कि रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाली पुरानी सडक़ को तोडक़र फोरलेन रोड बनाने का काम पिछले कुछ बरसों से जारी है, रायपुर की ओर अभनपुर और धमतरी की ओर संबलपुर, रेल्वे क्रासिंग के पास जारी निर्माण कार्य के बीच यात्रा करना जान जोखिम में डालने जैसा है। इसके अलावा कुरुद क्षेत्र के लोगों को नेशनल हाइवे में चढऩा किसी पहाड़ चढऩे के बराबर होता है।
नगर की पुरानी सडक़ से वर्तमान में बन रही रोड की उंचाई करीब पांच फ़ीट है, दोनों को जोडऩे के लिए ढालान युक्त सडक़ बनाने की जगह मलमा डाल कर छोड़ दिया गया है, कुरुद से आने-जाने वाले रोज़ इस जगह पर गिर पड़ रहे हैं, इतना ही नहीं जैसे-तैसे आप सडक़ पर चढ़ भी जाएं तो हाइवे में दौड़ती तेज़ रफ़्तार भारी वाहन से बचने का जोखिम भी आपको ही उठाना होगा, क्योंकि विभाग ने सांधा चौक में इसका कोई इंतजाम नहीं किया है। इसी तरह बायपास मार्ग में चल रहे सडक़ चौड़ीकरण का काम भी लोगों के समझ से परे हो रहा है, तोडक़र बनाने का काम तो ठीक था, लेकिन बनाकर फिर तोडऩे और बनाने का काम महिनों से जारी है। इस सडक़ पर भी धूल गुबार और हादसे का क्रम बदस्तूर जारी है।


