धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा 1.4 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देतेे हुए सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि का बजट पेश किया गया है।
इस बजट में राज्य के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को उनकी समाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी, स्वामी आत्मानन्द विद्यालय की सफलता को देखते हुए 32 हिंदी माध्यम के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय खोले जाएंगे, राज्य के युवाओं को छत्तीसगढ़ पीएससी व्यापमं राज्य की अन्य परीक्षा में परीक्षा शुल्क माफ होगी। विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई, किसी भी ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर गांव में खदान शुरू नहीं की जाएगी, सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 किया गया।
मोर जमीन मोर मकान और मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान किया गया ,नगरीय निकायों के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30 फीसदी कम करने की घोषणा, मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान,जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान,जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया। जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया। न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 किया गया। 5 एचपी तक के कृषि पम्पों का निशुल्क विद्युत राधे हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड़ का प्रावधान, स्वास्थ्य क्षेत्र में कुपोषण से जंग जीत रहे।
हम विभिन्न सुपोषण योजनाओं एवं मुख्यमंत्री पोषण अभियान के प्रयास से विगत 3 वर्षों में कुपोषण की दर में 8.7 फीसदी की कमी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ करने के पश्चात वर्ष 2019 में से अब तक 172000 बच्चे कुपोषण के कुचक्र से बाहर, 10 हजार सोलर पंपों के लिए इस बजट में 100 करोड़ का प्रावधान, राजीव गांधी किसान योजना के तहत 6 हजार करोड़ का प्रावधान।
इस साल 112 करोड़ का प्रावधान गन्ना खरीदी के लिए चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान, राज्य के शहीदों के सम्मान में रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर ज्योति स्मारक और पुलिस मेमोरियल टॉवर की स्थापना की जाएगी। शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है,सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में किया विकसित जाएगा।
ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है इसी तरह कई अन्य योजनाओं एवं लोककल्याणकारी कार्यों को इस बजट में शामिल किया गया है ।
डॉ लक्ष्मी ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति एवं बेरोजगारी से मुक्ति,किसानों की आय में वृद्धि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सुदृढक़रण, ग्रामीण एवं शहरी अधोसंरचना के विकास एवं अन्य आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट छत्तीसगढ़ के जनता को समर्पित किया है।
सिहावा विधायक ने पूरे सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों की तरफ से समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि से परिपूर्ण बजट हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।


