धमतरी

मारपीट के बाद जुदा हुए दोस्त, लोक अदालत में एक हुए
12-Mar-2022 7:00 PM
मारपीट के बाद जुदा हुए दोस्त, लोक अदालत में एक हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च।
आज लोक अदालत के मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा के मार्गदर्शन पर नगरी लोक अदालत नगरी के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी के समझाइश से संतुष्ट होकर सौरभ सोम ने अपने दोस्त राहुल मरकाम और दिवस नेताम से हाथ मिलाकर उन्हें माफ कर दिया।

घटना 14 जनवरी 2022का था, सांकरा कोरमुड़ पारा में आपसी मारपीट एवम गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी सौरभ सोम को उनके 2दोस्त राहुल एवम दिवस ने दिया, जिसका प्रकरण सिहावा थाना के द्वारा दर्ज किया गया जिसका चालान नगरी न्यायालय में पेश किया गया था जिसे आज नगरी न्यायालय में खंडपीठ में न्यायधीश भावेश कुमार एव सदस्य अधिवक्ता फारुख लोहनी एवं अधिवक्ता अभिषेक जैन के द्वारा समझाने पर राजीनाम हो गए और वे कोर्ट परिसर से फिर एक साथ दोस्त बन कर निकले। आज नगरी न्यायालय में लोक अदालत में विभिन्न मामलों को सुलझाया गया है एवं कई प्रकरणों में अर्थदंड एवं बैंक बिजली एवं टेलीफोन विभाग से विभिन्न मामलों में जुर्माना वसूल कर मामला का निराकरण किया गया, जिसमें कोर्ट के समस्त स्टॉफ, अधिवक्तागण एवं सभी बैंक, संचार विभाग, और बिजली विभाग का भरपूर सहयोग रहा।
 उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन ने प्रदान की।
 


अन्य पोस्ट