धमतरी

कॉलेज में दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी
12-Mar-2022 6:48 PM
कॉलेज में दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 मार्च।
संत गुरु घांसीदास शासकीय महाविद्यालय कुरूद में यातायात जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी एंव बीपीएड के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।  

पीजी कॉलेज में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात प्रभारी के. देव राजू के नेतृत्व में सउनि. अनिल केशरवानी, प्रआर.जितेन्द्र कृदत्त, आरक्षक गणपत डिण्डोलकर के द्वारा छात्रों को बताया गया कि दो पहिया वाहन में चलने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करे, तीन सवारी और ओवर स्पीड़ से ना चले, चारपहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें,अचानक बिना संकेत दिये गाड़ी को ना मोड़े ना रोके, रात्रि में वाहन चलाने के दौरान अपर डिपर लाईट देकर सामने से आ रही वाहनों को क्रॉस करं,े रात्रि में बिना पार्किंग लाईट के वाहन खड़े ना करें, बिना लायसेंस व शराब सेवन कर वाहन ना चलायें, वाहनों से रेस प्रतियोगिता ना करें, वाहन चलाने के दौरान सामने वाले वाहन से निर्धारित दूरी बनाकर चलें, ओवर टेक करते समय उचित स्थान देखकर हार्न बजाते हुये दाहिने सॉईड से ही ओवरटेक करें, चौक चौराहो को क्रॉस करते समय वाहन की गति धीमी कर दाएं-बाएं देखने के बाद ही आगे बढें़।

जिन चौक चौराहो में सिग्नल लगा हुआ हो वहां लाल बत्ती जलने पर स्टॉप लाईन के पीछे वाहन खड़ी करे पीली बत्ती जलने पर वाहन को चालू करें एंव हरी बत्ती जलने पर ही आगे बढ़े, चौक-चौराहों में हमेशा वाहनों को दाहिने साईड ही सिग्नल में रोकें, अपने आस पास व परिवार के लोगो को भी यातायात नियमों के बारे में बताकर जागरूक करने समझाईश दिया गया।
इस मौके पर एनसीसी प्रभारी जीएस गुप्ता, थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन आदि उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट