धमतरी

पेंशनर समाज नगरी के बनपेला अध्यक्ष
12-Mar-2022 6:34 PM
पेंशनर समाज नगरी के बनपेला अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च।
छग पेंशनर समाज तहसील शाखा नगरी का निर्विरोध चुनाव पेंशनर समाज भवन नगरी में चुनाव पर्यवेक्षक केएस श्रीमाली एवं केके एस परिहार के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव किया गया।

 अध्यक्ष एएल बनपेला, उपाध्यक्ष बीएस सुरेशा, जोन प्रभारी बेलरगांव लखन लाल नाग, साकरा प्रयाग चन्द्र बिसेन एवं गट्टासिल्ली मंजुलता शिंदे, सचिव बीएल सार्वा, कोषाध्यक्ष एल एस गजपाल, संयुक्त सचिव पीआर चन्द्रवंशी, संघठन सचिव एचएल सिन्हा, अंकेक्षक जे व्ही नाग, वित्तीय सलाहकार डी एस ध्रुव, महिला प्रतिनिधि सुशीला गुप्ता एवं अल्का गजपाल तथा मीडिया प्रभारी जी सी साहू आदि का चुनाव उक्त पदों पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव बी एल सार्वा ने किया।

चुनावी सभा को अध्यक्ष ए एल बनपेला, के एस श्रीमाली, के के एस परिहार आदि ने सम्बोधित किया। इन्होंने संगठन हित में कार्य करने पर जोर दिया तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 31 फीसदी डी आर नहीं देने पर चिंता व्यक्त किया। इस चुनावी सभा में लगभग 759 लोगों ने शिरकत। कार्यक्रम के अंत में इस वर्ष दिवंगत पेंशनर साथियों को मौन रखकर दो मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।सभी पेंशनर साथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर बधाई दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में के बी देव, आर एल देव, आर पी तिवारी, एल एन दीक्षित, मोहनलाल साहू, एस एल मोहन, मोहनलाल देवदास, खिंजनलाल साहू, महेन्द्र नेताम, भूषनलाल साहू, कार्तिक राम साहू, रामलाल साहू, एवं सभी पदाधिकारियों व समस्त पेंशनर साथियों का का प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष साथ रहा। इस कार्यक्रम के अंत में जी सी साहू ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
 


अन्य पोस्ट