धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च। अपनी अनूठी परम्परा का निर्वहन करते हुए ब्लॉक के ग्राम सेमरा (सिलौटी) में शनिवार रात होलिका दहन होगी। जिसके दूसरे दिन रंग ग़ुलाल के साथ त्यौहार मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी ग्रामीण कर रहे हैं।
धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे सेमरा (सिलौटी) गांव में अपनी मान्यताओं और परंपराओं के निर्वहन वर्षो से ग्रामीण करते आ रहे हैं। यहां सभी प्रमुख त्यौहारें एक सप्ताह पहले ही मना ली जाती है। इसी के तहत् 12 मार्च की रात गांव के प्रमुख चौक-चौराहो में शुभ मुहुर्त के साथ पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया जाएगा। जिसके दूसरे दिन रविवार को रंगों की त्यौहार होली मनाएंगे। जिसमें लोग अबीर गुलाल और पिचकारियों से रंगों की बौछार कर आपसी प्रेम और सद्भावना की त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे । जबकि देशभर में होलिका दहन 17 व होली का त्यौहार 18 मार्च को मनाया जायेगा, जो अभी सप्ताह भर दूर है। बताया जाता है कि इस गांव में सैकड़ों वर्ष पहले कोई बुजुर्ग आया और यहीं बस गया। उनका नाम सिरदार था। गांव वालों को उनमें आस्था थी व उन्हें ग्राम देवता के रूप में मानकर पूजा की गई। सेमरा(सिलौटी) के बुजुर्गों का कहना है कि वे पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। एक हफ्ते पहले 4 प्रमुख त्यौहार मनाने के बावजूद यहां लोगों का उत्साह कम नहीं रहता। 13 सौ की आबादी वाले इस गांव में अब तक किसी ने पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस मान्यता से मुंह नहीं मोड़ा है। तब से यही सिलसिला जारी है।
इसी के तहत होली त्यौहार मनाने ग्रामीण तैयारी में जुट गए हैं। घरों की सफाई कर लिपाई पोताई किया जा रहा है। व्यंजन बनाने किराना सामान की खरीददारी कर चुके हैं। होली घरों घर और चौक चौराहों में बाजे गाजे के साथ जाने फाग एवं रास मण्डली के लोग तैयारी में जुट गए हैं। होलिका दहन के पास बच्चे कंडा एवं लकड़ी एकत्र करने जुटे हैं।


