धमतरी

पुरानी पेंशन बहाली पर फेडरेशन ने मनाया जश्न
12-Mar-2022 6:11 PM
पुरानी पेंशन बहाली पर फेडरेशन ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 9 मार्च को प्रस्तुत किये गए बजट में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक पर रंग गुलाल लगाकर आतिशबाजी करके खुशियां मनाई और मुख्यमंत्री के जय घोष के साथ लोगों ने एक दूसरे को मिठाईं खिलाकर बधाइयां दी।

ज्ञात हो कि कर्मचारियों की पेंशन वर्ष 2004 से बंद कर दी गई थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल  द्वारा बहाल करने की घोषणा की गई है, जिससे कर्मचारियों के साथ उनके परिवार में खुशी का माहौल बन गया है। एनपीएस का काला कानून को समाप्त कर ओपीएस की बहाली कर इतिहास रचने वाले संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव का फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान फेडरेशन संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, महासचिव किशोर कश्यप, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बोर्झा, उमेश साहू, गौतम कश्यप, जसपाल खनूजा, डॉ अमित नागेश, लोमस साहू, सुरेंद्र लोनहरे, देवप्रकाश ताम्रकार, नीरज सोन, महादेव साहू, शेष कुमार सोम, नंदलाल कश्यप, सुरेश ध्रुव, विवेक जैन, रोहित सिन्हा, लोचन साहू, संजू निर्मलकर, देवकांत गजपाल, लोकेश्वर गंजीर, जोहन नेताम,हरि मंडावी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट