धमतरी

रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन
10-Mar-2022 4:14 PM
रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 मार्च।
ग्राम पंचायत मौहाबाहरा में रंगमंच और सोसायटी केंद्र के पास पेयजल के लिए नल की मांग ग्रामीणों द्वारा जनपद सदस्य उमेश देव के समक्ष रखा गया था। जिसको को पूरा करने हेतु जनपद के 15 वें वित्त से कार्य स्वीकृत कराया।
जिसके भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यरूप से उमेश देव जनपद सदस्य नगरी, शिवकुमारी ध्रुव सरपंच, सुमेर सिंह मरकाम उप सरपंच ग्राम गायता, दादा मरकाम, लखन मरकाम पूर्व उपसरपंच, अंकू सुरेश नेताम आदि ग्रामीण शमिल रहे।
 


अन्य पोस्ट