धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की स्वर परी लोक गायिका कुमारी ओजस्वी आरू साहू को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी प्रसन्नचित माहौल में बिटिया का उद्बोधन देते हुए उसके साथ सेल्फी लेते हुए छत्तीसगढ़ की बेटी का हौसला अफजाई किया। हिंदुस्तान के इतिहास में आप पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने एक नन्ही बालगायिका की सेल्फी की आग्रह पर खुद उनसे सेल्फी ले लिए। आरू साहू ने अपनी प्रतिभा से केवल सिहावा नगरी अंचल को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर रही है। अभी हाल ही में आरू साहू का एक वीडियो लॉन्च हुआ दाई के सुरता जिसमें भी उन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ कल्चर को फिल्माया है और जिस में 5 देशों की बेटियों ने अपनी भूमिका निभाई है। और उसमें खास बात यह है की उस गाने को सात समुंदर पार रहने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ने ही लिखा है।


