धमतरी

शाला प्रबंधन व विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
08-Mar-2022 3:04 PM
शाला प्रबंधन व विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 मार्च।
नगर पंचायत नगरी के शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारापारा नगरी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक सोमवार को रखी गई। जिसमें स्वच्छ मध्यान्ह भोजन, पूर्व रसोईया की असमर्थता पर नये रसोइयों का चयन, स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था, आहाता निर्माण ,भोजन ग्रहण के पुर्व हाथ धुलाई, शाला अनुदान राशि 10,000, खेलगढिय़ा राशि 1500, एसएमसी राशि 2000 रुपये, शाला सुरक्षा 1000 रुपये, मोबाईलिजेशन 1000 रुपये का आहरण कर आवश्यक सामग्री क्रय व भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

लगातार अनुपस्थित बच्चों के घर शिक्षकों के द्वारा संपर्क करने , सुचारू रुप से अध्यापन कार्य चलने, शौचालय की साफ-सफाई, स्टेशनरी सामाग्रियों का क्रय करने, लेबर पेमेंट, समिति के सदस्यों द्वारा सतत निरीक्षण करने, हैंडपंप व नवोदय परीक्षा की तैयारी पर चर्चा ,छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति व ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 मई से 16 जुन तक के संबंध में विस्तृत जानकारी, शाला निरीक्षण के लिए टीम का चयन, अनुपयोगी कुआं के पटावन, क्षतिग्रस्त बालक शौचालय, क्षतिग्रस्त विद्यालय की मरम्मत, स्वच्छ क्रय सामग्री, पुर्व में क्रय किए गए सामग्री की जानकारी, 100 दिवस पठन एवं गणितीय कौशल अभियान पर चर्चा, भौतिक सत्यापन के साथ कुल 24 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद नगर पंचायत नगरी के एल्डरमैन नरेश छेदैहा, शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष माधुरी ध्रुव, उपाध्यक्ष देवनाथ कंचन, प्रधान पाठक दीपनारायण दुबे, शिक्षिका सोनिया साहु घनश्याम सोरी, मीरा निषाद, भारती सोरी, जुबेदा बाई, विश्वासा बाई मरकाम, नागेश्वरी मंडावी, प्रभा निषाद, धनेश्वरी ध्रुव, वासुदेव निषाद आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट