धमतरी

विधायक निधि से हो रहा मुक्तिधाम का कायाकल्प
07-Mar-2022 4:38 PM
विधायक निधि से हो रहा मुक्तिधाम का कायाकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 मार्च।
कुर्मी पारा रामसागर तट पर स्थित प्राचीन मुक्तिधाम में विधायक निधि से जारी निर्माणाधीन वाऊन्ड्रीवाल एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर नेता प्रतिपक्ष ने गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत दी।
नगर पंचायत कुरूद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 में विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निधी से विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए दिए हैं, जिससे मुक्तिधाम को कायाकल्प, बाउंड्री वॉल निर्माण का काम जोरों पर है। संबंधित वार्ड पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने सोमवार को कार्य स्थल का मुआयना किया और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन कुरुद के पास दमदार विधायक के रहते फंड की कमी नहीं नहीं है। रामसागर तालाब और डबरी  रोड को जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग से निविदा जारी किया जा चुका है, जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा , इसके पुर्व भी विधायक निधि से वन विभाग द्वारा तालाब तार फेनसिंग एवं वृक्षारोपण किया जा चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने सत्तापक्ष को सलाह दी है कि नगर विकास के लिए हमें लोगों ने चुना है हमें पूर्वाग्रह और दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।  क्षेत्रिय विकास में विधायक के योगदान के साक्षी हम सब है नगर में विकास की गति को बनाए रखने के लिए उनसे सहयोग लेने में क्या हर्ज है।


अन्य पोस्ट