धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 मार्च। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने, राजस्व से जुड़ी जन शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर एवं राजस्व न्यायालय को सिविल न्यायालय के अंतर्गत कार्रवाई में शामिल करने की मांग सहित रायगढ़ में वकीलों के साथ हुए दुव्र्यवहार के खिलाफ वकीलों ने धरना-प्रदर्शन व बाइक रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया।
अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा 4 मार्च को तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बाइक रैली निकाल विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुरुद, मगरलोड एवं भखारा के अधिवक्ताओं ने 25 फरवरी से 5 मार्च तक राजस्व न्यायालय के बहिष्कार का ऐलान किया था।
धरना प्रदर्शन व रैली में एलके द्विवेदी, रमेश सिन्हा, महेंद्र साहू, यशवंत साहू, हेमंत निर्मलकर, रमेश पाण्डेय, नरेंद्र साहू, आईएस परमार, बीडी साहू, रमाकांत चंद्राकर, मुकेश साहू, राजेंद्र सर्वा,ओपी चंद्राकर पवन साहू, तोरन साहू, गुलेश्वर साहू, दीपक साहू, जितेंद्र तेलाशी, हरीश साहू, सुमन ठाकुर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अय्युब खान, अरविंद गुरु, प्रदीप यादव ,संतोष बैस, जागेंद्र जांगड़े, जयप्रकाश साहू, थानेश्वर, ईश्वरी तारक, विनीत अग्रवाल ,भुनेश्वरी, योगिता साहू, मुरली चंद्राकर, जीवराम ध्रुवंशी, अश्वनी चंद्राकर, आरके लहरी, नरेश डिंगरे, राकेश देवांगन, दिलीप, अनेन्द्र, राकेश साहू, दिनेश यादव, मुकेश शप्रे, खिलेंद्र , देवचरन, योगेंद साहू, चंद्रशेखर सिन्हा, दीपक परमार आदि अधिवक्ता शामिल थे ।


