धमतरी

नपं ने जनसहयोग से की तालाबों की सफाई
06-Mar-2022 4:03 PM
नपं ने जनसहयोग से की तालाबों की सफाई

कुरुद, 6 मार्च। नगर पंचायत की टीम ने समाजसेवी नागरिकों एवं मछुवारा संघ के सहयोग से रामसागर और डबरी तालाब मे अभियान चला कर साफ़ सफाई की। शनिवार सुबह नगर पंचायत सीएमओ श्री खांटे, सभापति मनीष साहू, वार्ड पार्षद भानु चंद्राकर ने बजरंग चौक मे बने शौचालय का निरीक्षण कर मरम्मत एवं स्वच्छता के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके बाद रामसागर  और डबरी तालाब मे स्वच्छता अभियान चलाकर जलकुंभी, घांस, खरपतवारों को निकाल कर तालाब की सफाई की गई। इस काम में निकाय टीम के अलावा समाजसेवी मालकराम साहु ,प्रकाश ढीमर, संजु चन्द्राकर, संतोष साहु, चिंताराम, महेश साहु, तीजुराम सहित वार्डवासी सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट