धमतरी

कॉलेज विद्यार्थियों ने जाना उद्योग लगाने के गुर
06-Mar-2022 4:02 PM
कॉलेज विद्यार्थियों ने जाना उद्योग लगाने के गुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 मार्च।  
संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को कुरुद पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ.ओपी चन्द्राकर के अध्यक्षीय उद्बोधन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के ज्वाइंट डायरेक्टर किशोर इरपाते ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी किसी भी उद्योग को लगाने हेतु सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (डैडम)से सहयोग लेकर कार्य कर सकते हैं। उद्योग लगाने हेतु किस-किस प्रकार की प्रक्रिया होगी उस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।  कैरियर केयर एजुकेशन के निदेशक विनोद सचदेव ने संबंधित विषय पर विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनीता अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रभात रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज विद्यार्थियों की अच्छी खासी सहभागिता रही ।


अन्य पोस्ट