धमतरी

विधायक ने बूढ़ादेव सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
06-Mar-2022 3:21 PM
विधायक ने बूढ़ादेव सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 मार्च। 
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम करैहा मे बनने वाले बूढ़ादेव सामुदायिक भवन गोंडवाना समाज का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि ग्राम करैहा के नागरिकों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की थी, जिसे पूरा करते हुवे आज हमने गोंडवाना समाज उपक्षेत्र चिंवरी के समाजजनों के साथ सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया है। यह भवन निश्चित ही समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, शादी, छ_ी, मड़ाई, मेला,जात्रा जैसे कार्यक्रमों में काम आएगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, सरपंच ग्राम चिंवरी बिसरुराम वट्टी, सरपंच ग्राम करैहा कोशल्या देवी कश्यप, अध्यक्ष गोंड़ समाज चिंवरी शंकर लाल नेताम, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति,अध्यक्ष गोंड़ समाज तहसील नगरी रामप्रसाद मरकाम,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, कमलेश मिश्रा, अय्यूब खान, राजेन्द्र ठाकुर, ईश्वरी नेताम, दिलीप मरकाम, रोशन साहू, सतराम वट्टी समस्त ग्रामजन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट