धमतरी
धमतरी, 5 मार्च। जनसम्पर्क संचालनालय के निर्देशानुसार कलेक्टर पीएस एल्मा के मार्गदर्शन में आज दसवां एवं अंतिम सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अमलीडीह में किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए शिविर का अवलोकन किया। शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्फलेट, ब्रोशर आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणजन काफी उत्साहित हुए।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आज ग्राम अमलीडीह में आयोजित सूचना शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सरपंच श्री शिवदयाल साहू ने शिविर का अवलोकन करने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में सरकार द्वारा किए गए कामों को छायाचित्रों के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, ब्रोशर आदि को भी उपयोगी बताया, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के संकलन हेतु जरूरी भी निरूपित किया।


